SportsToday

NZ vs SL : विलियमसन ने दोहरा जड़ रूट को पछाड़ा तो हेनरी ने भी डबल सेंचुरी से लगाई 'आग', न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

nz vs sl : विलियमसन ने दोहरा जड़ रूट को पछाड़ा तो हेनरी ने भी डबल सेंचुरी से लगाई 'आग', न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
SportsTak - Sat, 18 Mar 10:16 AM

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand VS Sri Lanka) के बीच वेलिंग्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां खराब रोशनी के चलते पूरे दिन खेल नहीं हो सका. वहीं दूसरे दिन केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने बल्ले से बवाल काट डाला. विलियमसन ने एक छोर संभालकर 285 गेंदों पर 22 चौके और दो छक्के से दोहरा शतक जड़ डाला. इसके साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. जिसमें टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक जमाने के मामले में फैब-4 में उन्होंने जो रूट को पछाड़कर अब विराट कोहली की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. जबकि उनके बाद हेनरी ने करियर का पहला दोहरा टेस्ट शतक जमाया और न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक महारिकॉर्ड बन गया.

 

विलियमसन का गरजा बल्ला 


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 26 रन पर नाबाद रहे. जबकि उनके साथ हेनरी निकोल्स भी 18 रन पर नाबाद रहे. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन न्यूजीलैंड को दो विकेट पर 155 रन से आगे बढाने का जिम्मा संभाला. निकोल्स और विलियमसन ने दूसरे दिन भी सेट होकर बल्लेबाजी जारी रखी और श्रीलंकाई गेंदबाजों को आउट करने का कोई मौक़ा नहीं दिया. विलियमसन ने एक छोर पर पैर जमाते हुए पहले 171 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया और इसके बाद भी उनका जलवा जारी रहा. शतक जमाने के बाद विलियमसन थोड़ा तेज खेले और 285 गेंदों पर 22 चौके व दो छक्के की मदद से उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दोहरा शतक पूरा कर डाला. हालांकि दोहरा जमाने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 296 गेंदों पर 23 चौके व दो छक्के से 215 रन बनाकर चलते बने.