NZ vs SL : विलियमसन ने दोहरा जड़ रूट को पछाड़ा तो हेनरी ने भी डबल सेंचुरी से लगाई 'आग', न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand VS Sri Lanka) के बीच वेलिंग्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां खराब रोशनी के चलते पूरे दिन खेल नहीं हो सका. वहीं दूसरे दिन केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने बल्ले से बवाल काट डाला. विलियमसन ने एक छोर संभालकर 285 गेंदों पर 22 चौके और दो छक्के से दोहरा शतक जड़ डाला. इसके साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. जिसमें टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक जमाने के मामले में फैब-4 में उन्होंने जो रूट को पछाड़कर अब विराट कोहली की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. जबकि उनके बाद हेनरी ने करियर का पहला दोहरा टेस्ट शतक जमाया और न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक महारिकॉर्ड बन गया.