SportsToday

IPL 2023 : 4.4 करोड़ वाले गेंदबाज ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, 8000 किमी दूर वापस क्यों लौटा घर, जानें पूरा मामला?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के दौरान गुजरात टाइटंस ने जहां राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को 9 विकेट से बुरी तरह हराया.

ipl 2023 : 4.4 करोड़ वाले गेंदबाज ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, 8000 किमी दूर वापस क्यों लौटा घर, जानें पूरा मामला?
SportsTak - Sat, 06 May 01:14 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के दौरान गुजरात टाइटंस ने जहां राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को 9 विकेट से बुरी तरह हराया. वहीं इस जीत के बाद हार्दिक पंड्या की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी टीम में शामिल 4.4 करोड़ के धाकड़ तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अब 8 हजार किलोमीटर दूर अपने देश आयरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. जिसकी जानकारी गुजरात के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने दी है.

 

क्या है वजह?


दरअसल, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए आयरलैंड की वनडे टीम में जोशुआ लिटिल का नाम भी शामिल है. अब अपने देश के लिए जोशुआ ने आईपीएल 2023 को बीच सीजन में छोड़ दिया है. उनके बारे में विक्रम सोलंकी ने कहा, "हम जोशुआ को शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि वह वनडे मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस जा रहे हैं. उन्होंने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था और एक बार वनडे सीरीज खत्म करने के बाद हम उनका फिर से स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."