SportsToday

Jason Roy, Fined : 6,6,6...5 छक्के से ठोके 29 गेंद में 56 रन, OUT होने के बाद की घटिया हरकत, अब मिली कड़ी सजा

बैंगलोर के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपने बल्ले से धमाका कर डाला.

jason roy, fined : 6,6,6...5 छक्के से ठोके 29 गेंद में 56 रन, out होने के बाद की घटिया हरकत, अब मिली कड़ी सजा
SportsTak - Thu, 27 Apr 08:13 AM

बैंगलोर के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपने बल्ले से धमाका कर डाला. रॉय ने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि पांच छक्के बरसा डाले. उन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्के और चार चौके से 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मगर आउट होने के बाद वह ऐसी हरकत कर बैठे. जिसकी उन्हें मैच के बाद सजा मिली और जुर्माना भरना पड़ा है.

 

10वें ओवर में घटी घटना 


दरअसल, केकेआर के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रॉय को पारी के 10वें ओवर में आरसीबी के विजयकुमार विशाक ने अपने जाल में फंसाया. विजय की गेंद को रॉय भांप नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बावजूद जब रॉय के विकेट उड़ गए तो उन्हें ये चीज शायद बर्दाश्त नहीं हुई और आउट होकर पवेलियन जाते समय उन्होंने गुस्से से बल्ला हवा में उछाल दिया. रॉय की इसी हरकत पर उन्हें सजा मिली है.