इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में वनडे कप जारी है. जिसमें हाल ही में जहां भारत के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा था. वहीं उसके बाद अब इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके जेम्स ब्रेसी (James Bracey) ने ग्लूस्टरशर (Gloucestershire) की तरफ से कप्तानी करते हुए ओपनिंग में 151 गेंदों पर 30 चौके और पांच छक्के से 224 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 454 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
जेम्स ने खेली दमदार पारी
इंग्लैंड के ब्रिस्टल मैदान पर सोमेरसेट के खिलाफ ग्लूस्टरशर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ग्लूस्टरशर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान जेम्स ब्रेसी आए. जेम्स और क्रिस डेंट के बीच ओपनिंग में 105 रनों की साझेदारी हुई. तभी क्रिस 38 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के से 65 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ओलिवियर प्राइस ने जेम्स के साथ पारी को आगे बढाया और इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी हुई. ओलिवियर 83 गेंद में 8 चौके और एक छक्के से 77 रन ही बना सके. जबकि जेम्स ने एक चोर पर बल्लेबाजी जारी रखी और मैच के अंत तक 151 गेंदों में 30 चौके व 5 छक्के से 224 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे ग्लूस्टरशर ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 454 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
जेम्स से पहले शॉ ने उड़ाया था दोहरा
जेम्स से पहले हाल ही में भारत के पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में बल्ले से कहर बरपाया था. शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से खेलते हुए 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के से 244 रनों की पारी खेलते हुए लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ डाला. जिससे इंग्लैंड के वनडे कप में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले शॉ पहले भारतीय बने थे. जेम्स की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम सिर्फ 8 रन ही दर्ज हैं.
ये भी पढ़े :-