सरफराज ने शतक जड़ा तो रमीज राजा का पुराना बयान हुआ वायरल, कहा था, 'इसका करियर तो अब खत्म है'
सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में धांसू वापसी के लिए कोई भी फिल्म लेखक इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकता था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों में चार 50+ स्कोर बनाया. दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन सरफराज ने शानदार शतक के साथ पाकिस्तान को टेस्ट हार से बचाया. ऐसे में टेस्ट में ये सरफराज का चौथा शतक था जिसे लंबे समय तक पाकिस्तान की धरती पर याद किया जाएगा.