SportsToday

IPL Points Table: RCB पर जीत के बाद दिल्ली को फायदा, टॉप 5 में इन 4 टीमों का दबदबा

आईपीएल में फिलहाल टॉप पर 14 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है. जबकि दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है.

ipl points table: rcb पर जीत के बाद दिल्ली को फायदा, टॉप 5 में इन 4 टीमों का दबदबा
SportsTak - Sun, 07 May 12:35 PM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को बड़ी जीत हासिल की. टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. 20 गेंद रहते ही दिल्ली ने जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने टीम के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने 16.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट ने कमाल की पारी खेली और 45 गेंद पर 87 रन ठोक डाले. इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. दिल्ली के प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम टूर्नामेंट में वापसी कर रही है. टीम के कुल 8 पॉइंट्स हो चुके हैं.

 

आईपीएल में फिलहाल टॉप पर 14 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है. जबकि दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है. और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स के कुल 10 पॉइंट्स हैं.