SportsToday
ipl 2023: कौन हैं नवीन उल हक जो विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों से भी ले चुके हैं पंगा
SportsTak - Tue, 02 May 02:48 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच हुआ मुकाबला इस आईपीएल का अब तक का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला था. कारण था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प. दोनों दिग्गज मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए, काफी बहस भी हुई. खिलाड़ियों को बीच में भी आना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ. बीसीसीआई तक बात पहुंची और बोर्ड ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया. लेकिन इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे से भिड़ गए.

 

विवाद और नवीन उल हक


नवीन उल हक और विराट के बीच मैच के 17वें ओवर में भिड़ंत हुई जब विराट ने नवीन को जूता दिखाया. इसके बाद नवीन ने हाथ मिलाने के दौरान विराट का हाथ जोर से खींचा. और फिर राहुल ने जब नवीन को मामला सुलझाने के लिए बुलाया तो नवीन ने घमंड दिखाकर उन्हें भाव नहीं दिया. लेकिन नवीन विराट से पहले 3 और इंटरनेशनल खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं.