RCBvsLSG: विराट-गंभीर झगड़े पर हरभजन का बड़ा बयान, कहा-मैंने जो श्रीसंत के साथ किया उस पर मैं शर्मिंदा हूं, लेकिन विराट...
<a href="https://m.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 43वां मैच चर्चा का विषय बना हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs LSG) के बीच खेला गया ये मुकाबला फिलहाल ट्रेंड कर रहा है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच झड़प हो गई. ये झड़प इतनी तगड़ी थी कि कुछ सेकेंड्स के भीतर ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने लगा. मंगलवार सुबह विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खास मैसेज दिया. वहीं अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की स्टोरी का जवाब दिया. जिसके बाद बवाल और ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट- गंभीर विवाद पर अपनी राय दी है.