SportsToday

IPL 2023: विराट- गंभीर को मैदान पर भिड़ना पड़ा महंगा, BCCI ने दी सबसे बड़ी सजा, मेयर्स- नवीन उल हक भी फंसे

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वो हुआ जो किसी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी.

 ipl 2023: विराट- गंभीर को मैदान पर भिड़ना पड़ा महंगा, bcci ने दी सबसे बड़ी सजा, मेयर्स- नवीन उल हक भी फंसे
SportsTak - Tue, 02 May 08:37 AM

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वो हुआ जो किसी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी. विराट और गंभीर मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों के बीच खूब कहा सुनी हुई. लेकिन इन सबके बीच अब दोनों पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. यानी की दोनों को इस मैच के लिए कोई फीस नहीं मिलेगी. इसके अलावा लखनऊ के ही ओपनर काइल मेयर्स को भी नहीं बख्शा गया है और उनकी भी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है.

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच था और बैंगलोर ने अंत में लखनऊ को 18 रन से मात देकर एम चिन्नास्वामी की हार का बदला ले लिया. अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ी जब एक दूसरे संग हाथ मिला रहे थे तभी विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए.