SRH vs KKR: नीतीश राणा ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, KKR में आया 19 गेंद पर 50 रन उड़ाने वाला बल्लेबाज
<strong>कोलकाता नाइट राइडर्स</strong> (KKR) की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है. पिछली बार टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार मिली थी. आखिरी बार जब ईडन गार्डन्स पर मुकाबला हुआ था तब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई थी और 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन ठोक डाले थे. इस मैच में हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया था और टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में 47वें मुकाबले में नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.