SRH vs KKR: चक्रवर्ती की चकरी कर गई काम, रोमांचक मुकाबले में 5 रन से कोलकाता की जीत, SRH के प्लेऑफ्स में पहुंचने के सपने पर लगी सेंध
हैदराबाद के स्टेडियम में जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें मैदान पर उतरी तो ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था.
उप्पल स्टेडियम में जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें मैदान पर उतरी तो ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था. हालांकि जीत अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स की मिली और इसी के साथ टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई. इस हार के साथ अब हैदराबाद की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. ऐसे में अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने लड़ाई लड़ी लेकिन टीम 5 रन बनाने से चूक गई. कोलकाता को जीत दिलाने में वरुण चक्रवर्ती और नीतीश राणा का सबसे बड़ा हाथ था. नीतीश राणा ने अपने स्पिनर पर भरोसा दिखाया और अंत में इस स्पिनर ने 6 गेंद पर 9 रन बचा लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह, कप्तान नीतीश राणा और रसेल ने 46, 42 और 24 रन बनाए जबकि हैदराबाद की तरफ से हेनरी क्लासेन और एडन मार्करम ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ने 36 और 41 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. हैदराबाद और केकेआर के बीच साल 2020 से अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें हैदराबाद ने सिर्फ 2 और केकेआर ने 8 मैच जीते हैं.