IPL 2023, Points Table : SRH को मिली 6वीं हार, जीत के बाद जाने अंकतालिका में किस स्थान पर है KKR
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जारी 2023 सीजन सनराइजरा हैदरबाद के लिए कुछ ठीक नहीं जा रहा है. उनकी टीम अब प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जारी 2023 सीजन सनराइजरा हैदरबाद के लिए कुछ ठीक नहीं जा रहा है. उनकी टीम अब प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ गई है. हैदरबाद को टूर्नामेंट में अब बने रहना है तो लगभग हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद को इस सीजन अपने 9वें मैच में 6वीं हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम का बुरा हाल है. जहां से वापसी करने के लिए हैदराबाद को मैदान में कुछ करिश्माई करना होगा. वहीं केकेआर की टीम को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा.