SportsToday

IPL 2023, Points Table : राजस्थान पर 9 विकेट की जीत से गुजरात ने लिया बदला, अंकतालिका में टॉप पर जारी कब्ज़ा

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में टॉप-5 पर चलने वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

ipl 2023, points table : राजस्थान पर 9 विकेट की जीत से गुजरात ने लिया बदला, अंकतालिका में टॉप पर जारी कब्ज़ा
SportsTak - Sat, 06 May 09:58 AM

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में टॉप-5 पर चलने वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान ने इस सीजन गुजरात को पहले मैच में हराया था. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अब हिसाब बराबर कर डाला. राजस्थान पर जीत से हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने अंकतालिका में अपना स्थान टॉप पर मजबूत कर डाला है. जबकि बाकी स्थानों के लिए कड़ी टक्कर जारी है.

 

गुजरात के नाम हुए 14 अंक