IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से मुंबई ने टॉप-4 की तरफ बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई है. इसी बीच पहले सात मैचों में तीन मैच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस ने फिर से जीत की रफ़्तार पकड़ ली है. मुंबई के लिए उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं. जिससे मुंबई ने लगातार दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अपना स्थान आगे बढाया है. जबकि पंजाब को पिछले मैच में जीत के बाद फिर से हार का सामना करना पड़ा और उसके स्थान पर मुंबई ने कब्जा जमा लिया है.