SportsToday

IPL 2023 Points Table : धोनी और हार्दिक की टीम को पछाड़ आगे निकली केएल राहुल की सेना, अंकतालिका में हासिल किया ये स्थान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 सालों के इतिहास में 28 अप्रैल 2023 को मैदान में 22 छक्के, 45 चौके और 458 रनों से इतिहास बन गया.

ipl 2023 points table : धोनी और हार्दिक की टीम को पछाड़ आगे निकली केएल राहुल की सेना, अंकतालिका में हासिल किया ये स्थान
SportsTak - Sat, 29 Apr 10:15 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में 28 अप्रैल 2023 को मैदान में 22 छक्के, 45 चौके से 458 रन बने. लखनऊ और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच में आईपीएल के इस सीजन में अभी तक के सबसे अधिक दोनों पारी मिलाकर 458 रन बने. जिसमें लखनऊ ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए और पंजाब को 56 रन हराकर दमदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम ने अंकतालिका में बड़ी छलांग लगा डाली है. डालते हैं एक नजर :-

 

चेन्नई और गुजरात को छोड़ा पीछे 


मोहाली में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ की टीम ने एकतरफा अंदाज में 56 रन से बड़ी जीत दर्ज की है. जिससे उसके नेट रन रेट में भी इजाफा हुआ है. लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मैच से पहले चौथे स्थान पर थी और उसका नेट रन रेट 0.547 का था. मगर पंजाब के खिलाफ 8वें मैच में 5वीं जीत दर्ज करने के साथ लखनऊ के जहां 10 अंक हो गए हैं. वहीं उनका नेट रन रेट भी 0.841 का हो गया है. अब लखनऊ की टीम अंकतालिका में चेन्नई और गुजरात को पछाड़ दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं पंजाब की टीम के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और वह 6वें पायदान पर ही टिकी हुई है.