IPL 2023, Points Table : दिल्ली से हारने के बाद भी टॉप पर हार्दिक पंड्या की गुजरात, जानें अंकतालिका का हाल
आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन लगभग आधा समाप्त हो चुका है और सभी टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देना चाहती है.
आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन लगभग आधा समाप्त हो चुका है और सभी टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देना चाहती है. हालांकि इस सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबकुछ समाप्त माना जा रहा है. लेकिन उनकी टीम किसी भी अन्य टीम का खेल बिगाड़ सकती है. इसी कड़ी में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चलने वाली दिल्ली ने नंबर एक पर काबिज गुजरात टाइटंस को हराकर दिखा दिया कि वह रेस से भले ही बाहर मानी जा रही है. लेकिन उनकी टीम किसी भी दिन किसी अन्य टीम को तगड़ा झटका दे सकती है.