SportsToday

PBKS vs MI: सूर्य-इशान की आंधी के आगे पंजाब के गेंदबाज बने तमाशबीन, लगातार दूसरे मैच में मुंबई ने चेज किया 200+ स्कोर, 6 विकेट से जीत

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जरिए दिए गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर नया रिकॉर्ड बना दिया था.

PBKS vs MI: सूर्य-इशान की आंधी के आगे पंजाब के गेंदबाज बने तमाशबीन, लगातार दूसरे मैच में मुंबई ने चेज किया 200+ स्कोर, 6 विकेट से जीत
SportsTak - Wed, 03 May 11:13 PM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जरिए दिए गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर नया रिकॉर्ड बना दिया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस ने फिर वही कहानी दोहराई. इस बार टीम को 215 रन का लक्ष्य मिला था और मुंबई के बल्लेबाजों ने इसका पीछा कर लिया. जिन दो बल्लेबाजों ने उस मैच में राजस्थान के जबड़े से जीत छिनी थी, इस मैच में भी वही हुआ. तिलक वर्मा और टिम डेविड की जोड़ी ने अंत में टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा पीसीए स्टेडियम में जब बिना खाता खोले आउट हुए तब ऐसा लगा मानो मुंबई फिर हार की तरफ जा रही है. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की जोड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि पंजाब के फैंस पूरी तरह शांत हो गए. दोनों हर गेंद पर छक्के- चौके उड़ा रहे थे और 200 से ज्यादा के स्कोर को बौना साबित कर दिया. शिखर धवन तमाशबीन होकर सबकुछ देखते रहे और अंत में पंजाब को मुंबई ने 6 विकेट से हरा दिया.

 

छा गए इशान- सूर्य