SportsToday

IPL 2023, Orange & Purple Cap : कोहली के साथी को पछाड़ यशस्वी ने ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा तो जानें किसके सिर है पर्पल कैप?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है.

ipl 2023, orange & purple cap : कोहली के साथी को पछाड़ यशस्वी ने ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा तो जानें किसके सिर है पर्पल कैप?
SportsTak - Mon, 01 May 07:41 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. अभी तक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप से बाहर चलने वाले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में गेंद के धागे खोल डाले. पिछले मैच में 77 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में बल्ले से कहर बरपा डाला और आईपीएल के 1000वें मैच में शतक जड़ डाला. यशस्वी के शतक जड़ने के बाद ऑरेंज कैप का समीकरण ही बदल गया. जबकि चेन्नई के तुषार देशपांडे ने पंजाब के खिलाफ कहर बरपाकर पर्पल कैप में सबको पछाड़ दिया है.

 

ऑरेंज कैप