SportsToday
IPL 2023: एमएस धोनी आखिरी बार खेलेंगे आईपीएल, CSK में रहे धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा बयान
SportsTak - Fri, 10 Mar 03:49 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का कहना है कि आईपीएल 2023 का चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) जश्न मनाएगी  क्योंकि उसके करिश्माई कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni IPL 2023) शायद आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. धोनी 2008 से आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में चेन्नई चार बार चैंपियन बनी है. धोनी ने कहा था कि वे आईपीएल का अपना आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना चाहेंगे. इस बार आईपीएल फिर से पुराने फॉर्मेट में ही खेला जा रहा है. इसके तहत हरेक टीम आधे मैच अपने घरेलू मैदान में खेलेगी.

 

हेडन ने आईपीएल 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'देखिए सीएसके दिलचस्प और स्पेशल अंदाज में चीजों को करने के लिए जानी जाती है. उनके आईपीएल से बाहर रहने की घटना को देखिए, बदकिस्मती से वे दो साल तक बाहर रहे और जब वापस आए तो सीधे आईपीएल जीता. यह किसी ने सोचा नहीं था. और उनके पास रास्ता है. एमएस धोनी के पास टीम को पूरी तरह बदल देने और अलग करने की काबिलित है. यह अलग बात है कि वे कुछ खिलाड़ियों में ही पूरा भरोसा रखते हैं और उन्होंने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को साथ रखा है.'