SportsToday
ipl 2023 : t20 में 192 छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी कोहली की टीम में हुआ शामिल, rcb ने उठाया बड़ा कदम
SportsTak - Sat, 18 Mar 01:25 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी 2023 सीजन की तयारियां जोरो-शोरो पर है. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कमरकस तैयारी शुरू कर डाली है. इसी बीच विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एक बड़ा कदम उठाया है. आरसीबी ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया है. जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 क्रिकेट मिलाकर अभी तक कुल 192 छक्के लगा चुके हैं.

 

आरसीबी ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले टीम से बाहर होने वाले इंग्लैंड के विल जैक्स की जगह ब्रेसवेल को शामिल किया गया है. 32 साल के इस जांबाज खिलाड़ी ने साल 2023 में ही भारत दौरे होने वाली टी20 सीरीज में जहां सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. वहीं वनडे में भारत के खिलाफ 140 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी.

free-games