SportsToday

GT vs LSG मुकाबले पर थी विराट की नजर, इन दो खिलाड़ियों के लिए लिखा मैसेज, फैंस बोले- 'किसी और की बर्बादी अपनी जीत लगती है'

<a href="https://m.

gt vs lsg मुकाबले पर थी विराट की नजर, इन दो खिलाड़ियों के लिए लिखा मैसेज, फैंस बोले- 'किसी और की बर्बादी अपनी जीत लगती है'
SportsTak - Mon, 08 May 12:25 PM

आईपीएल (IPL 2023) के 43वें मैच की अब तक चर्चा हो रही है. कारण है लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट और गंभी की टक्कर. इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक और विराट कोहली एक दूसरे से बीच मैच में भिड़ गए. इसके बाद दोनों नहीं थमे और फिर लड़ बैठे. लेकिन असली ड्रामा तब हुआ जब लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैच के बाद जंग देखने को मिली. दोनों एक दूसरे से झड़प कर बैठे. इसके बाद विराट ने इंस्टा स्टोरी लगाई तो नवीन ने भी पोस्ट डाला और फिर अब विराट को लखनऊ और गुजरात के बीच का मुकाबला देखते हुए पाया गया.