IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की फूटी किस्मत, भारत में कर चुका है हर फॉर्मेट में डेब्यू, नहीं मिली एक मैच में भी बल्लेबाजी
<a href="https://m.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच रविवार रात खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में वो सबकुछ हुआ जिसने इस मैच को सुपर संडे बना दिया. इस मुकाबले एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का डेब्यू हुआ. हम जो रूट की बात कर रहे हैं जो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं लेकिन अब जाकर उन्हें टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका मिला. रूट ने प्लेइंग 11 में ट्रेंट बोल्ट को रिप्लेस किया था. इससे पहले रूट को इम्पैक्ट प्लेयर्स की सूची में रखा जाता था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ जाकर इस खिलाड़ी का डेब्यू हुआ.