IPL 2023, GT vs LSG, Toss Update : 6.75 करोड़ वाले धुरंधर की लखनऊ में वापसी, गुजरात की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing XI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 51वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 51वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. चोटिल होकर बाहर होने वाले कप्तान केएल राहुल की जगह हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. लखनऊ की टीम ने नवीन उल हक़ की जगह 6.75 करोड़ की रकम वाले क्विंटन डीकॉक को पहला मैच खेलने का मौका मिला है. जबकि गुजरात की टीम में जोशुआ लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को शामिल किया गया है. लिटिल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने आयरलैंड अपने घर गए हुए हैं.