IPL 2023 CSK vs MI, Toss : चेन्नई की पहले गेंदबाजी, मुंबई ने किए दो बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से है. चेन्नई के मैदान में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव किए हैं. तिलक वर्मा बीमार हैं और उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को जबकि कुमार कार्तिकेय की जगह राघव गोयल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर शामिल किया गया है. वह डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.