IPL 2023: धोनी की टीम में आया सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, काइल जैमीसन को किया रिप्लेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बस कुछ दिन के भीतर ही शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के भीतर साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज को शामिल कर लिया है. इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ी काइल जैमीसन को रिप्लेस किया है. हम यहां साउथ अफ्रीका 20 लीग में ईस्टर्न केप की तरफ से खेलने वाले सिसांडा मगाला की बात कर रहे हैं. मगाला को चेन्नई ने अपनी टीम के भीतर काइल का रिप्लेसमेंट चुना है. मगाला ने SA20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.