IPL 2023: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, 6 फीट 8 इंच लंबा गेंदबाज महीनों तक क्रिकेट से हुआ दूर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है और सभी फ्रेंचाइजी धीरे धीरे अपनी तैयारियों में लग गई हैं. लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आ रही है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं. जैमीसन की पीठ में चोट लगी है जिसके चलते वो करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में उनकी सर्जरी होनी है. काइल जैमीसन पीठ की चोट के चलते 7 महीनों से बाहर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करने वाले थे लेकिन उनकी चोट को देखते हुए अब वो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.