'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के बाद हर जगह विराट की ही चर्चा है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट पर बड़ा बयान दे दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर भारतीय सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि वो विराट को टी20 टीम से बाहर कर दे, तो उन्हें विराट को इसके बारे में जानकारी देनी होगी.