SportsToday

'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान

'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात
SportsTak - Wed, 03 May 04:33 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के बाद हर जगह विराट की ही चर्चा है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट पर बड़ा बयान दे दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर भारतीय सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि वो विराट को टी20 टीम से बाहर कर दे, तो उन्हें विराट को इसके बारे में जानकारी देनी होगी.

 

हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर BCCI टी20 वर्ल्ड कप के लिए नया टीम बनाने के बारे में सोच रही है तो विराट को इसके बारे में जानकारी देनी होगी. वहीं अगर विराट को बोर्ड बाहर करना चाहता है तो इसके बारे में भी कोहली को पता होना चाहिए. बता दें कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 सेमीफाइनल खेलने के बाद अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया पहले ही हार्दिक पंड्या को कई टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा दे चुकी है. रोहित ने भी टी20 सीजन नहीं खेला है और फिलहाल सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच पर ही फोकस कर रहे हैं.