Women's T20 World Cup: भारत ने अपनी गलतियों से गंवा दी मुठ्ठी में रखी जीत, ऑस्ट्रेलिया की लगातार 7वें वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म हो चुका है. और वो सफर इंग्लैंड, पाकिस्तान ने नहीं बल्कि सबसे ज्यादा टीम इंडिया को दर्द देने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया है. साल 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में धूल चटाने वाली टीम इंडिया इस बार साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप हार का बदला लेने मैदान पर उतरी थी. लेकिन साल 2023 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कुछ नहीं बदला और टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार को पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2019 से भी जोड़कर देखा जा सकता है. क्योंकि उस दौरान धोनी के रनआउट ने पूरा मैच बदल दिया था और इस बार हरमनप्रीत कौर के एक रनआउट ने टीम से जीत छीन ली. 12 गेंदों में भारत को 20 रन बनाने थे और फिर अंतिम के 6 गेंद पर टीम को 16 रन चाहिए थे. लेकिन न तो दीप्ति और न ही स्नेह राणा कुछ कर पाईं. 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 रन बनाए और 5 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है.