Asia Cup से पहले भारत ने झोंकी ताकत, ट्रेनिंग कैंप में उतारी नेट बॉलर्स की फौज, पेस लेकर स्पिन तक जानिए कौन-कौन आया

Asia Cup से पहले भारत ने झोंकी ताकत, ट्रेनिंग कैंप में उतारी नेट बॉलर्स की फौज, पेस लेकर स्पिन तक जानिए कौन-कौन आया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप 2023 से पहले बेंगलुरु के पास अलूर में ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रही है. इसके जरिए वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा क्योंकि अब भारत को लगातार खेलना है. 25 अगस्त से शुरू हुए टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों के साथ ही उनकी तैयारी के लिए भारत के सभी बड़े गेंदबाजों को बुलाया गया है. इसके तहत देश के बेहतरीन तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिन के जादूगर टीम इंडिया की तैयारी में लगे हुए हैं. बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए बीसीसीआई ने 10-12 नेट बॉलर्स ट्रेनिंग कैंप में नियुक्त किए हैं.

 

जानकारी के अनुसार, टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों की तैयारियों को पुख्ता करने के सिलसिले में सभी तरह के गेंदबाजों को कैंप में जुटाया है. इसके तहत देश के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक, देश के सबसे लंबे कद के बाएं हाथ के पेसर अनिकेत चौधरी से लेकर लेग स्पिनर राहुल चाहर, मयंक मार्कंडे और बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज आर साई किशोर कैंप में मौजूद हैं.

 

टीम इंडिया के कैंप में कौन-कौन से बॉलर मौजूद


अलूर में चल रहे कैंप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे मुख्य गेंदबाज मौजूद हैं. एक-दो दिन में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी आ जाएंगे. ये अभी आयरलैंड दौरे पर गए हुए थे. इनके अलावा नेट बॉलर के तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आर साई किशोर, अनिकेत चौधरी, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, यश दयाल, राहुल चाहर, तुषार देशपांडे, मयंक मार्कंडे और आकाश दीप को बुलाया है. इनके अलावा भी कुछ और गेंदबाज कैंप का हिस्सा हैं.

 

ट्रेनिंग कैप के पहले दिन क्या हुआ

 

भारतीय टीम ने कैंप के पहले दिन छह घंटे तक प्रैक्टिस की. इस दौरान खिलाड़ियों ने 45 मिनट का लंच ब्रेक लिया. बल्लेबाजों ने मैच जैसे हालात बनाते हुए सेंटर विकेट पर अभ्यास किया. इस दौरान जोड़ियों में बैटिंग की गई. रोहित शर्मा-शुभमन गिल, विराट कोहली-श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा ने साथ-साथ बैटिंग की. हरेक जोड़ी ने एक घंटे तक पिच पर समय बिताया. केएल राहुल ने भी इस दौरान बैटिंग प्रैक्टिस की. हालांकि वह कीपिंग से दूर रहे.

 

भारत एशिया कप में पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना करेगा. यह मैच 2 सितंबर को पल्लेकल में होगा. इसके बाद नेपाल से उसकी टक्कर होगी. वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को है. पाकिस्तान से उसकी टक्कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में है.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 टिकट बुकिंग के पहले ही दिन सिस्टम क्रैश, आधे घंटे तक फैंस रहे परेशान, भारत वाले मैचों को लेकर बढ़ी चिंता
IND vs PAK Cricket: पाकिस्तान जाकर क्या मैसेज देंगे BCCI प्रेसीडेंट और उपाध्यक्ष, फिर से शुरू होगी दोनों देशों की सीरीज?
Virat Kohli Batting Order: एबी डिविलियर्स ने बताया कोहली को वर्ल्ड कप में कहां खेलना चाहिए, टीम इंडिया को गिनाए फायदे