IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने खेली तूफानी पारी, मगर शेख का विस्फोटक शतक पड़ गया भारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो रही है जिसमें पहला ही मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन डीवाई पाटिल टी20 कप में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज का अलग ही अंदाज देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल इंडियन ऑयल की तरफ से खेल रहे थे और इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर 88 रन ठोक दिए. जायसवाल के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी 61 रन की पारी खेली. इस तरह इंडियन ऑयल ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 215 रन ठोके. लेकिन इसके बाद भी अंत में टीम 4 विकेट से हार गई.