SportsToday

वर्ल्ड कप के साल में बिगड़ा टीम इंडिया का गणित, चार धुरंधर चोटों में घिरे, लंबे समय तक खेल से हुए दूर

वर्ल्ड कप के साल में बिगड़ा टीम इंडिया का गणित, चार धुरंधर चोटों में घिरे, लंबे समय तक खेल से हुए दूर
SportsTak - Tue, 14 Mar 03:27 PM

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ साल से लगातार अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने और उनके लंबे समय तक बाहर रहने का दर्द झेल रही है. यह समस्या टीम इंडिया (Indian Cricket Team injury list) के लिए नासूर बन गई है और इसका कोई समाधान भी दिख नहीं रहा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लिस्ट में ताजा नाम है जो चोटिल होकर लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर होने की कगार पर है. इससे पहले ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अलग-अलग इंजरी के चलते काफी समय से खेल से दूर हैं और हाल-फिलहाल उनकी वापसी का सीन भी नहीं है. यह 50 ओवर वर्ल्ड कप का साल है और चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती लिस्ट से भारत की दावेदारी पर बुरा असर पड़ सकता है.

 

साल 2022 में भी भारत के कुछ बड़े सितारे चोट के चपेट में आकर खेल से दूर रहे थे. इसका देखा-अनदेखा असर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भारत के खेल पर दिखा भी था. इन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत नहीं पाई. अब जान लेते हैं कौन-कौनसे बड़े सितारे अभी बाहर चल रहे हैं और कौनसे सितारे ऐसे हैं जो हालिया समय में लंबे समय तक चोट की वजह से खेल से दूर हो गए थे.

free-games