बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रिकी पोंटिंग के इस मंत्र से खूब चमके अक्षर पटेल, कहा- दिल्ली कैपिटल्स में हम उन्हें...
ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में वो पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे. अक्षर ने पूरी सीरीज में तीन अहम पारियां खेली. पहले नागपुर और फिर दिल्ली और अंत में अमहदाबाद. ऑलराउंडर ने पूरी सीरीज में 264 रन बनाए.