IND vs AUS : पहले वनडे से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI'!
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 1st ODI) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 17 मार्च से होना है. पहला वनडे मैच मुंबई में खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से निजी कारणों के चलते बाहर रहेंगे. जिससे हार्दिक पंड्या अपने करियर में पहली बार वनडे कप्तानी का आगाज जीत से करना चाहेंगे. मगर इससे पहले उनके पास टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना भी बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि रोहित जहां पहले वनडे से बाहर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं. ऐसे में जानते हैं कि मुंबई में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI).