SportsToday

IND vs AUS: 15 पारी बाद कोहली के बल्ले से निकला पचासा, 42 रन जड़ते ही रचा इतिहास, सचिन- द्रविड़ की लिस्ट में हुए शामिल

ind vs aus: 15 पारी बाद कोहली के बल्ले से निकला पचासा, 42 रन जड़ते ही रचा इतिहास, सचिन- द्रविड़ की लिस्ट में हुए शामिल
SportsTak - Sat, 11 Mar 07:37 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद टेस्ट में आखिरकार विराट का बल्ला बोला है. शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के बाद विराट ने भी पचासा ठोक दिया है. लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली ने घर पर अपने 50वें टेस्ट मुकाबले में नया इतिहास बना दिया है. वो भारत की तरफ से 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने चौथे और फाइनल टेस्ट के तीसरे दिन ये कमाल किया.

 

4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज


बता दें कि विराट कोहली को घर पर 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 42 रन चाहिए थे. ऐसे में कोहली ने शानदार शुरुआत की और धीरे धीरे रन बटोरते चले गए. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर 87वें ओवर में चौका जड़ ये मुकाम हासिल किया. कोहली तीसरे दिन उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब पुजारा और गिल के बीच हुई 113 रन की साझेदारी टूट चुकी थी.