Exclusive : 'क्रिकेट गेंद पर फिर से लार का किया जाए इस्तेमाल', सचिन तेंदुलकर ने क्यों कहा ऐसा?
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar, India Today Conclave 2023) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के सामने एक बड़ी मांग रखी दी. क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखने के लिए सचिन का मानना है कि आईसीसी को गेंद पर लार लगाने की अनुमति दे देनी चाहिए और इस बैन के बारे में फिर से सोचना चाहिए. साल 2020 में आईसीसी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए खिलाड़ियों को गेंद पर लार लगाना बैन कर दिया था. इतना ही नहीं अगर कोई खिलाड़ी बैन के बावजूद गेंद पर लार लगाता पाया जाता है तो विरोधी टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाने का नियम बनाया गया है.