SportsToday

Exclusive: जब बेहद मजाकिया अंदाज में हरभजन सिंह से पहली बार मिले थे सचिन तेंदुलकर, नेट्स सेशन में लगा दी थी क्लास, VIDEO

Exclusive: जब बेहद मजाकिया अंदाज में हरभजन सिंह से पहली बार मिले थे सचिन तेंदुलकर, नेट्स सेशन में लगा दी थी क्लास, VIDEO
SportsTak - Fri, 17 Mar 05:21 PM

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय क्रिकेट इतिहास के वो सितारे हैं जिन्होंने अपना नाम हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा दिया है. सचिन आज भी अपने परिवार और कोच की बातों को नहीं भूले हैं. वो क्रिकेट को उतना ही सम्मान देते है जो वो 16 साल की उम्र में दिया करते थे. सचिन अपनी अनुशासन और दोस्ती के लिए जाने जाते हैं. युवराज सिंह, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और आशीष नेहरा ने जब से टीम में एंट्री की, इन सभी के साथ सचिन का याराना देखने लायक था.

 

ऐसी थी सचिन और भज्जी की पहली मुलाकात


इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए सचिन ने हरभजन सिंह को लेकर ऐसा खुलासा किया जो बेहद कम लोगों को पता है. सचिन ने कहा कि, जब मैं पहली बार हरभजन सिंह से मिला था तो बेहद मजाकिया अंदाज में मिला था. सचिन ने कहा कि, मुझे याद है. मैंने हरभजन सिंह को पहली बार मोहाली में देखा था. ये 90 के दशक की बात है. मुझे किसी ने कहा था कि भज्जी दूसरा शानदार फेंकते हैं. तो मैंने कहा कि, ठीक है भज्जी को नेट्स में बुलाओ.

क्विक लिंक्स

free-games