IND vs ZIM: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया का नया चैप्टर शुरू, शुभमन गिल का होगा 'डेब्‍यू', जानें शेड्यूल और Live Streaming समेत जिम्बाब्वे दौरे की पूरी जानकारी

IND vs ZIM: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया का नया चैप्टर शुरू, शुभमन गिल का होगा 'डेब्‍यू', जानें शेड्यूल और Live Streaming समेत जिम्बाब्वे दौरे की पूरी जानकारी
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs ZIM: 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला T20I खेलेगी टीम इंडिया

IND vs ZIM: दोनों देशों के बीच 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है

India vs Zimbawe Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में नया दौर शुरू होने जा रहा है. 6 जुलाई से टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज करेगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. अब टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है लेकिन इंटरनेशनल मैचों में वह पहली बार टीम को लीड करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे भी इस दौरे का हिस्सा हैं. मगर ये तीन खिलाड़ी पहले दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल, बारबाडोस में आए तूफान के कारण भारतीय टीम की वापसी में देरी हुई. जिसकी वजह से ये तीनों खिलाड़ी पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं हैं. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में जितेश शर्मा और हर्षित राणा और साई सुदर्शन को चुना गया है. तो चलिए एक बार टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं.

भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच कहां खेला जाएगा पहला T20I मैच?
भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पहला T20I मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

 

भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

 

भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
भारत vs जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप (Sony LIV, Free Online Streaming) पर होगी.

 

हेड टू हेड आंकड़े

 

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमें अबतक 8 बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं. जहां पर 6 बार टीम इंडिया ने तो वहीं 2 बार जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है. इनमें से भारत ने 5 मुकाबले अपने घर से बाहर जीते हैं. जिनमें से एक मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर भी जीता था.

 

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

 

6 जुलाई- पहला T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
7 जुलाई- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
10 जुलाई- तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
13 जुलाई- चौथा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
14 जुलाई- पांचवां T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से

 

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे की स्क्वॉड

 

इंडिया स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा.

 

जिम्बाब्वे स्क्वॉड- सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन.