SportsToday

INDvsSL: गेंदबाजों के बाद राहुल के कमाल से टीम इंडिया घर में अजेय, भारत ने लगातार 26वीं सीरीज में श्रीलंका को हराया

indvssl: गेंदबाजों के बाद राहुल के कमाल से टीम इंडिया घर में अजेय, भारत ने लगातार 26वीं सीरीज में श्रीलंका को हराया
SportsTak - Thu, 12 Jan 08:53 PM

भारत ने कोलकाता वनडे में चार विकेट से जीत के साथ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जोरदार बॉलिंग के बाद केएल राहुल की धीमी लेकिन अहम पारी के बूते भारत ने 216 रन के लक्ष्य को 44वें ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. राहुल ने 103 गेंद में छह चौकों से 64 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम ने डेब्यू कर रहे नुवानिदु फर्नान्डो (50) के अर्धशतक के बावजूद 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई. उसने 113 रन में अपने आखिरी नौ विकेट गंवा दिए और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 30 और कुलदीप यादव ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

 

कोलकाता वनडे गंवाने के साथ ही श्रीलंका का भारत में सीरीज जीतने का इंतजार जारी है. यह पड़ोसी देश अभी तक भारत में कभी भी कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने श्रीलंका पर अपने घर में लगातार 26वीं सीरीज में जीत हासिल की है. साथ ही जनवरी 2010 के बाद से भारत ने घर में 25 में से 22वीं वनडे सीरीज जीती है. 

क्विक लिंक्स