SportsToday

INDvsSL: कोहली के शतक के बाद भारत के विराट स्कोर तले दबा श्रीलंका, शनाका की हिम्मती पारी ने जीता दिल

indvssl: कोहली के शतक के बाद भारत के विराट स्कोर तले दबा श्रीलंका, शनाका की हिम्मती पारी ने जीता दिल
SportsTak - Tue, 10 Jan 09:24 PM

विराट कोहली के शतक और गेंदबाजों के उम्दा खेल के दम पर भारत ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया. 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 306 रन पर ही बना सकी. उसकी तरफ से दसुन शनाका ने कप्तानी पारी खेली और नाबाद 108 रन बनाए. उन्होंने टीम को ऑलआउट होने से बचाया और 300 के पार पहुंचाया. भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. इससे पहले भारत ने विराट कोहली के 113 रन के बूते सात विकेट पर 373 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोहली के 45वें शतक के अलावा रोहित शर्मा (83), शुभमन गिल (70) ने भी अहम पारियां खेलीं. इसके चलते टीम इंडिया ने लगातार दूसरे वनडे में 370 प्लस का स्कोर बनाया. उसने बांग्लादेश के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाए थे.

 

इस मुकाबले से रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और विराट कोहली ने वापसी की. ये सभी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर थे. रोहित ने प्लेइंग इलेवन में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की बजाए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को चुना. श्रीलंका ने इस मुकाबले से दिलशान मदुशंका को वनडे डेब्यू कराया.

क्विक लिंक्स