SportsToday

INDvsNZ: भारत के पहाड़नुमा स्कोर के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, लगातार दूसरे क्लीन स्वीप के साथ नंबर 1 बनी टीम इंडिया

INDvsNZ: भारत के पहाड़नुमा स्कोर के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, लगातार दूसरे क्लीन स्वीप के साथ नंबर 1 बनी टीम इंडिया
SportsTak - Tue, 24 Jan 08:57 PM

भारत ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले वनडे में धमक दिखाते हुए न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने 90 रन की दमदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही उसने साल 2023 के 24 दिन के अंदर लगातार दूसरी वनडे सीरीज न केवल जीती बल्कि क्लीन स्वीप भी किया. कप्तान रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के शतकों के बाद हार्दिक पंड्या (54) की फिनिशिंग के बूते भारत ने नौ विकेट पर 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए लेकिन दोनों की खूब धुनाई हुई. डफी ने 100 तो टिकनर ने 76 रन लुटाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवॉन कॉनवे ( 138) ने शतक उड़ाया लेकिन टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 295 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल को दो और हार्दिक पंड्या व उमरान मलिक को एक-एक विकेट मिला.

 

सीरीज को 3-0 से जीतने के साथ ही भारतीय टीम वनडे की नंबर वन टीम बन गई. इस सीरीज से पहले भारत तीसरे पायदान पर था जबकि न्यूजीलैंड टॉपर टीम थी. अब भारत टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उसके पास टेस्ट में भी टॉपर बनने का मौका रहेगा. भारत ने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार न्यूजीलैंड का सफाया किया है. साथ ही साल 2023 में खेली दोनों वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप से जीता है. न्यूजीलैंड से पहले श्रीलंका को भी उसने 3-0 से मात दी थी. अब भारत मार्च के महीने में वनडे खेलेगी तब ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की सीरीज होगी.

क्विक लिंक्स