SportsToday

INDvsNZ: रोहित शर्मा-शुभमन गिल के रनों की सुनामी में रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, जानिए कौन-कौनसे कमाल हुए

indvsnz: रोहित शर्मा-शुभमन गिल के रनों की सुनामी में रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, जानिए कौन-कौनसे कमाल हुए
SportsTak - Tue, 24 Jan 04:30 PM

इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी खेल दिखाया और शतक उड़ाए. इन दोनों ने ओपनिंग में 212 रन की साझेदारी की और कीवी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. रोहित शर्मा ने तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया तो शुभमन गिल ने पिछले चार मैच में तीसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार किया. रोहित ने 101 और शुभमन ने 112 रन की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 85 गेंद का सामना किया और नौ चौके व छह छक्के लगाए. शुभमन ने 78 गेंद खेलीं और 15 चौके व पांच छक्के लगाए.

 

रोहित और शुभमन ने 7.3 ओवर में 50 रन जोड़े. फिर 12.4 ओवर में ही भारत का स्कोर 100 रन कर दिया. 17.5 ओवर में टीम इंडिया के 150 और 24.1 ओवर में 200 रन पूरे हो गए. इससे भारत ने रनों का अंबार लगा दिया. इससे लग रहा था कि भारत 450 से ज्यादा का स्कोर बना देगा. लेकिन रोहित और शुभमन दोनों ही 18 रन के अंदर में आउट हो गए. लेकिन आउट होने से पहले इन दोनों ने न्यूजीलैंड की बॉलिंग के हरेक हमले का आक्रामक जवाब दिया और मनमर्जी से रन जुटाए. इस दौरान दोनों ने कई रिकॉर्ड बनाए तो कई रिकॉर्ड सुधार दिए.

क्विक लिंक्स