INDvsNZ: रोहित शर्मा-शुभमन गिल के रनों की सुनामी में रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, जानिए कौन-कौनसे कमाल हुए
इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी खेल दिखाया और शतक उड़ाए. इन दोनों ने ओपनिंग में 212 रन की साझेदारी की और कीवी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. रोहित शर्मा ने तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया तो शुभमन गिल ने पिछले चार मैच में तीसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार किया. रोहित ने 101 और शुभमन ने 112 रन की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 85 गेंद का सामना किया और नौ चौके व छह छक्के लगाए. शुभमन ने 78 गेंद खेलीं और 15 चौके व पांच छक्के लगाए.