SportsToday
indvsban: 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ', उमेश यादव ने कुलदीप को दूसरा टेस्ट नहीं खिलाने पर बोली बड़ी बात
SportsTak - Thu, 22 Dec 07:25 PM

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उन्हें बाहर कर जयदेव उनादकट को लिया गया. इस फैसले ने कई लोगों को हैरान किया. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव इससे हैरान नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि यह मैनेजमेंट का फैसला था और सभी क्रिकेटर्स के साथ ऐसा होता है. कुलदीप चट्टोग्राम टेस्ट के प्लेयर ऑफ दी मैच थे. उन्होंने तब आठ विकेट लिए थे और 40 रन की अहम पारी खेली थी. इसकी बदौलत भारत ने 188 रन से जीत दर्ज की थी.'

 

उमेश यादव ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'यह सफर का हिस्सा है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ था. कभी आप प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर होते हैं और कभी मैनेजमेंट की कॉल होती है. आपको टीम की जरूरत के हिसाब से जाना होता है. उसके लिए अच्छा है कि वह वापस आया और उसने प्रदर्शन किया.'  मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश की पारी पहले ही दिन 227 रन पर समेट दी. उमेश और आर अश्विन सबसे सफल बॉलर रहे जिन्होंने चार-चार विकेट लिए. उमेश ने 25 रन देकर और अश्विन ने 71 रन पर चार शिकार किए. वहीं 12 साल बाद टेस्ट खेल रहे उनादकट ने दो विकेट चटकाए.

क्विक लिंक्स