INDvsBAN: 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ', उमेश यादव ने कुलदीप को दूसरा टेस्ट नहीं खिलाने पर बोली बड़ी बात
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उन्हें बाहर कर जयदेव उनादकट को लिया गया. इस फैसले ने कई लोगों को हैरान किया. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव इससे हैरान नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि यह मैनेजमेंट का फैसला था और सभी क्रिकेटर्स के साथ ऐसा होता है. कुलदीप चट्टोग्राम टेस्ट के प्लेयर ऑफ दी मैच थे. उन्होंने तब आठ विकेट लिए थे और 40 रन की अहम पारी खेली थी. इसकी बदौलत भारत ने 188 रन से जीत दर्ज की थी.'