SportsToday

IND vs AUS: डबल सेंचुरी से चूके विराट मगर भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठाया, रोमांच से भरा होगा अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन

IND vs AUS: डबल सेंचुरी से चूके विराट मगर भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठाया, रोमांच से भरा होगा अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन
SportsTak - Sun, 12 Mar 05:11 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच चौथे टेस्ट का चौथा दिन टीम इंडिया (Team India) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ज्यादा अहम था. कारण था विराट कोहली का शतक और लंच के तुरंत बाद ही कोहली ने फैंस के सालों लंबे इंतजार पर आखिकार पूर्ण विराम लगा दिया. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ डाला. वहीं टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट में आगे जाना था तो हर हाल में भारतीय बल्लेबाजों को चौथे दिन अपना तगड़ा प्रदर्शन दिखाना था. और हुआ भी कुछ ऐसा ही क्योंकि विराट कोहली, श्रीकर भरत और अक्षर पटेल की कमाल की पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में 571 रन बना डाले हैं. भारतीय पारी जब खत्म हुई तो टीम 91 रन की लीड पर थी.

 

अब चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंतिम 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी भारत से 88 रन पीछे है. भारतीय पारी को समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के पास सिर्फ 6 ओवर ही बचे थे. भारतीय गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया के नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुनहेमैन का विकेट लेने की भरपूर कोशिश की लेकिन न तो ट्रेविस हेड ने अपना विकेट दिया और न ही मैथ्यू कुनहेमैन ने. ऐसे में पांचवें दिन अगर टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करने में सफल होते हैं तो भारत के पास ये टेस्ट जीतने का शानदार मौका होगा, नहीं तो अंत में ये टेस्ट ड्रॉ हो सकता है.

free-games