SportsToday
INDvsAUS: विराट कोहली ने अहमदाबाद में ठोका शतक, 1204 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में खत्म किया सूखा
SportsTak - Sun, 12 Mar 12:43 PM

विराट कोहली (Virat Kohli Test Century) ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक दिया. उन्होंने 241 गेंद में पांच चौकों की मदद से टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक लगाया. विराट कोहली ने टेस्ट में तीन साल तीन महीने और 17 दिन बाद यानी 1204 दिन बाद शतक लगाया है. आखिरी बार इस फॉर्मेट में उनके 100 रन नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में आए थे. इसके बाद से लेकर अहमदाबाद टेस्ट के पहले तक कोहली ने छह बार फिफ्टी बनाई लेकिन शतक उनसे दूर ही रहा. 2019 में कोलकाता टेस्ट में शतक लगाने के बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन था जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बनाए थे.

 

कोहली अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद 59 रन बनाकर खेल रहे थे. चौथे दिन के खेल में उन्होंने न तो किसी तरह की हड़बड़ी दिखाई न ही किसी तरह का जोखिम लिया. उन्होंने चौथे दिन शतक तक पहुंचने के लिए 41 रन सिंगल्स और डबल्स से ही जुटाए. इस दौरान एक भी बाउंड्री उन्होंने नहीं लगाई. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया और हरेक गेंद का सामना करते हुए लग रहा था कि वे शतक की ठान कर ही उतरे हैं.

free-games