SportsToday

IND vs AUS, Toss Update : अहमदाबाद में भारत की पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में किया बड़ा बदलाव, जानें 'Playing XI'

IND vs AUS, Toss Update : अहमदाबाद में भारत की पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में किया बड़ा बदलाव, जानें 'Playing XI'
SportsTak - Thu, 09 Mar 09:08 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दोनों कप्तान मैदान में आ चुके हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं रोहित शर्मा ने एक बड़ा बदलाव किया और सिराज को रेस्ट देकर शमी को शामिल किया है. 

 

भारत के लिए जीत है जरूरी 


बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला और दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली थी. मगर ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया था. जिसके बाद अब भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अगर जीतने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज को बराबरी पर भी समाप्त कर सकती है.

free-games