SportsToday
INDvsAUS: विराट कोहली ने अहमदाबाद में कुरेदे ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने घाव, जानिए कैसे
SportsTak - Mon, 13 Mar 07:28 AM

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन संयम से खेली पारी में लगभग 40 महीने के सूखे को खत्म करते हुए अपना 28वां शतक पूरा किया. इस पारी में कोहली ने नाथन लायन के खिलाफ एक रन लेकर 241 गेंद में अपना शतक पूरा किया और शतक बनाने तक सिर्फ पांच चौके लगाए. यह नवंबर 2019 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब 75 शतक हो गये हैं.

शतक पूरा करने के बाद कोहली ने ना तो अपने अंदाज में उछलकर जश्न मनाया, ना ही सीने पर मुक्का जड़ा. शतक पूरा करने के बाद उनके चेहरे पर राहत का भाव दिखा. 

 

free-games