SportsToday
INDvsAUS: रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म पर की केएल राहुल की तरफदारी, बोले- उसने विदेश में शतक लगाए हैं
SportsTak - Sun, 19 Feb 05:03 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को स्वीकार किया कि उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Test Form) की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है. इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढ़ना होगा. युवा शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे राहुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिनका औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से कम का है जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं.

 

राहुल ने पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाए हैं. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित से राहुल के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस टीम में अलग अलग खिलाड़ी हैं और उनके रन जुटाने के अलग अलग तरीके हैं. हम नहीं देखना चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी कैसे रन बना रहा है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाए. यह हमारे लिए बड़ी सीरीज है इसलिए केएल राहुल पर मेरी राय यही है.’

free-games