INDvsAUS: 'टीम इंडिया लकी है कि उसके पास रोहित शर्मा जैसा कप्तान है' राहुल द्रविड़ ने क्यों कहा ऐसा
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि टीम बहुत भाग्यशाली है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के स्तर के खिलाड़ी से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा क्षमतावान खिलाड़ी मौजूद है. कोहली ने जनवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तान का पद छोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट की जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने बरकरार रखने के बाद द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के इस खिलाड़ी का ड्रेसिंग रूम में सब सम्मान करते हैं.