SportsToday
ind vs aus : टेस्ट के बाद अब वनडे की जंग में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा है भारी
SportsTak - Thu, 16 Mar 12:06 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. अब इसी साल 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के बीच भारत में ही होने वाली ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर लेना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे में भी घर पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. ऐसे में जानते हैं कि वनडे की जंग में किस टीम का पलड़ा अधिक भारी है.

 

आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1980 से हुई थी. तबसे लेकर अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 143 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 53 मैच जीते हैं जबकि 80 वनडे मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. वहीं भारतीय सरजमीं पर इन आकड़ों पर नजर डालें तो भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 29 मैचों में अपने घर में जीत दर्ज की है तो 30 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अधिक भरी नजर आ रहा है.

free-games