SportsToday

IND vs AUS: किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गिल और रोहित के छुड़ाए पसीने, सीरीज जीत के बाद शुभमन का बड़ा खुलासा

ind vs aus: किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गिल और रोहित के छुड़ाए पसीने, सीरीज जीत के बाद शुभमन का बड़ा खुलासा
SportsTak - Mon, 13 Mar 03:55 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो चुका है. दोनों टीमों ने अंत में हाथ मिला लिया जहां भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली टेस्ट जीतकर ही भारत ने बीजीटी सीरीज को रिटेन कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और आखिरी टेस्ट में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और पहली पारी में 480 रन ठोके. लेकिन इसके जवाब में शुभमन गिल और विराट के शतक ने भारत का पासा पलट दिया और मैच इसके बाद ड्रॉ की तरफ बढ़ने लगा. भारतीय बल्लेबाजों से अगर चूक होती तो ये इस मैच में भी नया मोड़ आ सकता था.

 

गिल और विराट का शतक


भारतीय पारी को टॉप पर पहुंचाने में सबसे अहम रोल शुभमन गिल और विराट कोहली का था. गिल ने 235 गेंद पर 128 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 364 गेंद पर कुल 186 रन ठोके. इस तरह दोनों के शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए. गिल ने राहुल को रिप्लेस किया था और तब जाकर उन्हें मौका मिला था. इंदौर टेस्ट में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में अहम पारी खेल उन्होंने राहुल के लिए कुछ हद तक टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर दिए हैं. लेकिन गिल को इस सीरीज में किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया. गिल ने सीरीज जीत के बाद अहम खुलासा किया.